Site icon IndoreHD

इंदौर की आईटी कंपनी की “सुपर 100” टीम ने 550 से ज्यादा कोविड मरीज़ों की मदद की।

कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की मदद के लिए एक आईटी कंपनी ने ‘सुपर-100’ टीम तैयार की। टीम ने ऑफिस के अपने खुद के काम के साथ स्टाफ और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों की मदद भी की। जिन लोगों को कोरोना हुआ, उनके साथ दिन-रात ताकत से खड़े रहे। अकेलापन, तनाव महसूस नहीं हो, इसलिए लगातार संपर्क किया।


इम्पेटस टेक्नोलॉजीस की सुपर-100 टीम का मकसद है कि हॉस्पिटल से लेकर होम क्वारेंटाइन में जो सदस्य हैं, वे अकेलापन महसूस न करें। इसके लिए तय किया कि उनसे संवाद करेंगे। ऑनलाइन योग से लेकर मोटिवेशनल स्टोरी सुनाई। इसका असर भी काफी अच्छा रहा। अप्रैल से अब तक 550 से ज्यादा लोगों की मदद यह टीम कर चुकी है।

Exit mobile version