अभी धर्मस्थल भले बंद हैं, पर भगवान और भक्तों के बीच दान की दूरी नहीं रही। इसका प्रमाण है लॉकडाउन के दौरान भगवान खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर के अन्न क्षेत्र पूरे समय चलते रहे। खजराना मंदिर से हर दिन करीब 800 पैकेट तो रणजीत मंदिर अन्नक्षेत्र से 700 भोजन पैकेट कोविड से प्रभावित परिवारों के घर तक नि:शुल्क पहुंचाए।
दानदाताओं की ओर से भी लगातार अनाज, घी और अन्य जरूरी सामग्री पहुंचती रही। किसी ने दस दिन का अनाज तो किसी ने महीने भर का खाद्य तेल एक साथ अन्नक्षेत्र में रखवा दिया। किसी दानदाता ने मंदिर प्रबंधन को बोल दिया कि आप राशन ले लो, भुगतान हम कर देंगे। इस तरह हर दिन 30 से 40 हजार रुपए के भोजन पैकेट हर दिन जरूरतमंदों के यहां एक फोन कॉल पर पहुंचते रहे।