Site icon IndoreHD

नवरात्रि त्योहार के लिए सरकार की नई गाइडलाइन्स जारी|

अगले महीने से देश भर में नवरात्र का त्योहार शुरू होने जा रहा है ,और लोगों में इस त्योहार के प्रति काफी श्रद्धा रहती है और इसे पुरे धूम धाम से भी मनाया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना के कारण नवरात्र मानाने के लिए सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की है। जानिए क्या दिए गए हैं निर्देश:-

टीम IndoreHD समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है की वे इन सभी निर्देशों का पालन करे और इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Exit mobile version