Site icon IndoreHD

ओम्कारेश्वर में बनेगा 600 मेगावॉट का विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट। जानिए और क्या लिए गए हैं फैसले ?

प्रदेश सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्तमंत्री ने विधानसभा में पेश कर दिया है। पूरा बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर फोकस है। वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार सरकार न तो कोई नया कर लगाएगी और न ही पुराने करों में कोई बढ़ोतरी करेगी।

2 लाख 41 हजार 375 करोड़ रु. के इस बजट में इंदौर और भोपाल मेट्रो के विकास के लिए 262 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं, ओंकारेश्वर में 600 मेगावॉट का विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट बनाने की तैयारी।

ये रहा इस बजट में ख़ास :-

Exit mobile version