लॉकडाउन से सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था सिर्फ कुछ ख़ास ट्रेनों को चलने की इज़ाज़त मिली थी। लेकिन अनलॉक-4 बाद धीरे धीरे रेल यातायात भी शुरू किया जा रहा है, और कुछ ट्रेनों को चलने की मंज़ूरी भी दी जा रही है।
जो ट्रेनें चलने वालीं है वो ये हैं :-
- इंदौर से अवंतिका एक्सप्रेस।
- इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस।
- इंदौर-दिल्ली (निजामुद्दीन एक्सप्रेस).
जानिए रेलवे ने क्या दिए है निर्देश :-
- इंदौर से ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी व्यवस्थाएं अलग-अलग रहेंगी। एक गेट से प्रवेश और दूसरे से बाहर जाएंगे।
- प्लेटफार्म-1 से यात्री एंट्री करेंगे। यहां सोशल डिस्टेंस के निशान रेलवे ने बना रखे हैं। जहां निश्चित दूरी के साथ यात्री खड़े होंगे। एक-एक कर यात्रियों को एंट्री मिलेगी।
- यात्री का तापमान चेक होगा। यदि किसी का तापमान ज्यादा निकला तो सिस्टम से बजर (इनसेट में) बजेगा।
- यात्री प्लेटफार्म पर जाएंगे। यहीं से सीधे ट्रेन में प्रवेश मिलेगा। यहां भी दूरी से खड़े होने मार्किंग की है।
टीम Indorehd समस्त इंदौर वासियों एवं यात्रियों से अपील करता है कि वे जारी किये गए निर्देश का पालन करें और इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।