More

    कोविड 19 के उपचार के लिए प्रशासन ने जारी किए नए आदेश।

    काेविड उपचार के नाम पर अस्पतालों द्वारा मरीजों को थमाए जा रहे अनाप-शनाप बिलों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने सभी निजी अस्पतालों में विविध सेवाओं को लेकर दरें तय करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है, जो सोमवार से ही लागू माना जाएगा।

    डॉक्टर की फीस, पीपीई किट, डिस्पोजल आयटम की दरें भी तय:-

    • बेड चार्ज- प्री कोविड (फरवरी-मार्च 2020) के समय लागू बेड चार्ज का अधिकतम 40 फीसदी ज्यादा ले सकते हैं। इसमें आइसोलेशन चार्ज, यूनिवर्सल प्रोटेकेक्शन, पैरामेडिकल स्टाफ आदि का इंसेटिव, मेडिकल वेस्ट आदि शामिल है।
    • पीपीई किट- प्रति मरीज 500 रु. प्रतिदिन।
    • खाद्य व डिस्पोजल आयटम- भोजन, नाश्ता, बेडशीट, तकिया कवर, डेंटल किट थर्मामीटर आदि जोड़कर प्रतिदिन अधिकतम 750 रुपए प्रति मरीज।
    • ऑक्सीजन– हाई फ्लो के लिए ढाई हजार व अन्य के लिए अधिकतम 1500 रुपए प्रतिदिन। कम ऑक्सीजन दी जाती है तो उसी अनुपात में कम चार्ज।
    • बायपेप वेंटिलेटर– प्री कोविड पहले जो दर थी।
    • कंसलेटेंट डॉक्टर शुल्क– अधिकतम दो हजार या इससे कम लें, ड्यूटी डॉक्टर का अलग चार्ज नहीं जोड़ें। साथ ही अस्पताल संचालक कंसलटेंट डॉक्टर को भी अधिकतम दस दिन में भुगतान करें।
    • कोविड मेडिकल वेस्ट– निजी कंपनी यह 45 रुपए प्रति किलो से अधिक अस्पताल से नहीं लेगी।
    • पैथालॉजी टेस्ट – कोविड जांच 700, एंटीजन 300, सीटी स्कैन तीन हजार रुपए, एबीजी टेस्ट 600, डी डाईमर 500, प्रो कैल्सीटोनिन 1000, सीआरपी 200 सीरम फेरेटिन 180, आईएल 6 टेस्ट 1000 रुपए ही लगेंगे। घर से सैंपल लेने पर 200 रुपए अतिरिक्त ले सकेंगे।
    • दवा- अस्पताल अपनी ही दुकान से दवाएं लेने के लिए बाध्य नहीं करेगा।
    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img