इंदौर में बना एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड ट्रैक “नेटरेक्स”।

जर्मनी, इटली और अमेरिका के बाद दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक (एचएसटी) इंदौर के पास पीथमपुर के नेटरेक्स में बनकर तैयार हो गया है। यह 11.30 किमी लंबा, 16 मीटर चौड़ा और 4 लेन वाला ओवल शेप एशिया का सबसे लंबा ट्रैक है। मोड़ पर 308 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है, जबकि सीधी लेन पर कोई लिमिट नहीं है। ट्रैक को बनाने में 512 करोड़ रुपए लगे हैं।

केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इसका वर्चुअल उद्घाटन किया और इसे पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन की दिशा में बड़ा कदम बताया।

यह ट्रैक 11.30 किमी लंबा, 16 मीटर चौड़ा और चार लेन वाला ओवल शेप एशिया का सबसे लंबा ट्रैक है। इससे हाई एंड कैटेगरी की कार BMW, मर्सिडीज, ऑडी, फरारी, लेम्बोर्गिनी, टेस्ला आदि की अधिकतम स्पीड की टेस्टिंग की जा सकती है। नेटरेक्स के ओवल शेप बने इस ट्रैक की सामान्य स्पीड 250 किमी प्रति घंटे टेस्टिंग की है। कर्व पर अधिकतम स्पीड 308 किमी प्रति घंटे की हो सकती है। वहीं, स्ट्रेट लाइन पर इसकी अधिकतम स्पीड की कोई लिमिट नहीं है। हाल ही में लेंबार्गिनी कार द्वारा इस ट्रैक की टेस्टिंग की गई थी, जिसकी कर्व पर 308 किमी प्रति घंटे की स्पीड रही थी।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img