More

    भारत की सुपरसोनिक मिसाइल ‘आकाश’ की ये बातें आपको चौका देंगी ! जानिये इसके अत्याधुनिक फ़ीचर्स |

    गलवान वैली से शुरू होने वाले विवाद में भारत-चीन के बीच  में भले ही तनाव में थोड़ी कमी आई है और दोनों पक्षों के बीच कई स्तर पर बातचीत चल रही है लेकिन दोनों ही तरफ से हथियारों और सेनाओं की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। एक तरफ जहां चीन लगातार एलएसी पर घेराबंदी कर रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत भी चीन को हल्के में नहीं ले रहा है और फॉरवर्ड पोस्ट पर सेना को मजबूत कर रहा है।

    इसी को मद्देनज़र रखते हुए भारत  ने अत्‍याधुनिक आकाश मिसाइल को तैनात किया है। आपको बता दें कि आकाश मिसाइल दुनिया की कुछ बेहतरीन मिसाइलों में से एक है। आईये आपको बताते हैं इसकी खूबियां:-

    – आकाश मिसाइल एक मध्‍यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Surface to Air Missile Akash) है। इस मिसाइल को   रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) द्वारा विकसित किया गया है। इसके उत्‍पादन की जिम्‍मेदारी भारत डायनॉमिक लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited) पर है।

    – ये मिसाइल 30 किमी के दायरे में आसमान में 18,000 मीटर की ऊंचाई पर मंडराते किसी भी खतरे पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।

    – ये इतनी ऊंचाई पर किसी भी लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल और हवा से सतह वाली मिसाइलों के साथ-साथ बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missile) को भी हवा में ही मार देने की क्षमता रखती है।

    – डीआरडीओ ने इसको भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना के लिए तैयार किया है।

    – आकाश मिसाइल का वजन 720 किलोग्राम है। इसकी चौड़ाई करीब 35 सेमी और लंबाई 5.78 मीटर की है।

    आकाश एक सुपरसोनिक मिसाइल (Supersonic Missile Akash) है जो 2.5 से 3.5 मैक तक की तेजी के साथ अपने लक्ष्‍य की तरफ आगे बढ़ती है जिसका अर्थ है कि ये 4 हजार किमी प्रतिघंटे से भी तेज गति से उड़ सकती है।

    – ये मिसाइल 60 किग्रा विस्‍फोटक से लैस होती है। इसके हर लॉन्‍चर में तीन मिसाइलें होती हैं।

    – इस मिसाइल को सटीक निशाना लगाने में इसमें लगे राडार की भूमिका काफी अहम है। इस राडार का नाम राजेंद्र है। यह राडार थ्री डी कार तकनीक (3D Central Acquisition Radar)से लैस होने के साथ-साथ भारत का एक प्रमुख राडार भी है। यह रेडियो तरंगों के माध्यम से अपनी तरफ आती किसी भी वस्तु की गति, आकार, दूरी, स्थिति आदि की सटीक जानकारी देने में सक्षम है।

    – यह 150 किमी के दायरे में आने वाली हर चीन को पहचान कर उसकी जानकारी देता है। इतना ही नहीं ये एक ही समय में कई टार्गेट और अपनी तरफ आने वाले कई खतरों की जानकारी दे सकता है। इसके बाद ये जानकारी लॉन्‍चर तक पहुंचती है और मिसाइलें दुश्‍मन को खत्‍म करने की तरफ आसमान में उड़ जाती हैं। इस राडार को वर्ष 2005 में टेस्‍ट किया गया था।

    – हर चार लॉन्‍चर पर एक राजेंद्र राडार प्रणाली (Rajendra Radar) लगाई गई है। हर लॉन्‍चर पर तीन आकाश मिसाइल तैनात होती हैं। इस तरह से राजेंद्र से मिलने वाली जानकारी के बाद 12 मिसाइलें एक साथ या जरूरत के मुताबिक अलग-अलग टार्गेट को नष्‍ट (Akashr missile destroy multiple target) करने के लिए लॉन्‍च की जा सकती हैं। इस राडार के माध्‍यम से एक ही टार्गेट पर एक से अधिक मिसाइल भी दागी जा सकती हैं।

    आपको बता दें कि आकाश मिसाइल का प्रोजेक्‍ट वर्ष 1990 में शुरू हुआ था। इसके सात वर्ष बाद इसको तैयार किया जा सका था। वर्ष 2005 में इसका सफलतापूर्वक टेस्‍ट किया गया था। इसके बाद से ही ये देश की सेवा में तत्‍पर है।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img