More

    अब IRCTC से बुक की जा सकेगी इंदौर और भोपाल के लिए बस टिकट्स, जानिए कैसे कर सकते हैं बुक?

    इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) रेल के बाद अब यात्रियों के लिए बस टिकट भी उपलब्ध करवाएगा। इसमें जल्दी ही इंदौर, भोपाल और ग्वालियर के लिए भी बस के टिकिट की बुकिंग शुरू होगी।

    रेलवे की पहल पर एक ही प्लेटफॉर्म पर रेल और बस टिकट उपलब्ध करवाने की योजना के तहत यह शुरुआत की जा रही है। फरवरी अंत से यह शुरुआत की जा सकती है। यहां की चार्टर्ड बस सेवा, बीसीएलएल के अलावा इंटर स्टेट सर्विसेज देने वाली वर्मा, हंस सहित अन्य बसों के संचालकों से आईआरसीटीसी टाइअप करने जा रहा है।

    भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि के ऑपरेटरों के साथ भी टाइअप कर लिया जाएगा। लंबे समय से रेल टिकट के अलावा प्राइवेट बस ऑपरेटरों की बसों के टिकटों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म की जरूरत महसूस की जा रही थी।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img