More

    इंदौर से शुरू हुई कार्गो फ्लाइट्स। जानिए कहाँ से कहाँ तक चलेगी यह कार्गो फ्लाइट्स ?

    हाल ही में यह खबर आयी थी की इंदौर के व्यापार की वृद्धि के लिए यह से भी इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स को शुरू किया जा रहा है। उसी सन्दर्भ में स्पाइस जेट्स की कार्गो सेवाएं इंदौर से शुरू हो चुकीं हैं।

    यह फ्लाइट 30 सितंबर तक नियमित चलेगी। फ्लाइट मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। एयरपोर्ट पर कार्गो की नई व्यवस्था का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने पूजन कर की। इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट पर अब कार्गो की व्यवस्था एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी (एएआईसीएएस) संभालेगी। पहले एयरपोर्ट पर यह व्यवस्था निजी कांट्रेक्टर के हाथों में थी।

    एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के पहले 30-35 टन सामान रोज़ भेजा जाता था जो लॉकडाउन के दौरान घट गया था। हालांकि अब इसमें फिर तेज़ी आ रही है। इंदौर से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए अब प्रतिदिन 15 से 18 टन माल भेजा जा रहा है।

    टीम Indorehd उम्मीद करता है की धीरे धीरे लॉकडाउन के बाद व्यापार में भी वृद्धि आए।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img