अभी सिर्फ फ्रंट वॉरियर्स के लिए आई कोरोना की वैक्सीन मार्च से शहर के मेडिकल स्टोर्स पर भी मिल सकती है। भारत बायोटेक ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सितंबर में सीरम इंस्टीट्यूट भी कोवीशील्ड को बाजार में ला सकता है। इनकी कीमत 900 से 1000 रुपए के बीच होगी। भारत बायोटेक कोवैक्सिन को 24 मार्च को बाजार में लाने की कोशिश में है। पिछले साल इसी दिन लॉकडाउन लगा था।
कंपनी के नेशनल हेड शोएब मलिक बताते हैं कि कोवैक्सिन फिलहाल सरकार को मुहैया करवा रहे हैं। डिस्ट्रिब्यूटर्स से मीटिंग के बाद वैक्सीन के स्टोरेज सुविधाएं जांच ली गई हैं। जल्द ही बाजार में वैक्सीन लाने की तारीख तय हो जाएगी। वैक्सीन बाजार में लाने सरकार से मंजूरी की जरूरत नहीं है। हमारी पूरी तैयारी है, मार्च के अंत तक वैक्सीन बाजार में ले आएंगे।
वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट के रीजनल सेल्स मैनेजर अजय द्विवेदी बताते हैं कि अभी जो भी प्रोडक्शन हो रहा है, उसका 50% देश में और बाकी विदेश भेज रहे हैं। हमारी वैक्सीन बाजार में लाने में अगस्त तक का समय लगेगा।