इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया हुई शुरू । जानिए क्या हैं इंतजाम?

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने के चरणबद्ध अभियान की शुरुआत शनिवार से हो गई। पांच टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9 बजे से टीका लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रोजाना 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। हफ्ते में चार दिन टीकाकरण होगा।

टीकाकरण की औपचारिक शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से की जा रही है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ जंग के मोर्चे पर उनके अहम योगदान को सम्मानित किया जा सके। सबसे पहले 15 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन लगेगी। उन्हें पूरे दो डोज देने के बाद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को इसमें लिया जाएगा।

वैक्सीन सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जिनका कोविन-एप्प पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। पात्र लाभार्थियों को एक दिन पहले ही एसएमएस भेजकर सेंटर व समय की जानकारी दी जाएगी। वैक्सीन लगवाने के पहले फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। एक केंद्र पर सात कर्मचारी और एक सुपरवाइजर हैं। इस पर आठ लोगों का स्टाफ एक सेंटर पर मौजूद है। वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक वहीं रुकना है, ताकि डॉक्टर्स की टीम निगरानी रख सके।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img