स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से फ्लाई बिग एयरलाइंस को ऑपरेशन्स की मंजूरी मिल चुकी है। रायपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट की शुरूआत 30 दिसंबर से होगी। नागर विमानन मंत्रालय ने शेड्यूल को मंजूरी दे दी गई है।
रायपुर-इंदौर-रायपुर उड़ान से प्रदेशवासियों को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से चौथी एयरलाइंस कंपनी की दस्तक हो चुकी है। इसे पहले इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा की उड़ानें एयरपोर्ट से जारी है।
यह एटीआर- 72 फ्लाइट होगी, जिसमें 70 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। डीजीसीए ने फ्लाईबिग को पहले चरण में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान की अनुमति दी है, जिसकी वैधता 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए होगी। 16 जनवरी से यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन जारी रहेगी।