इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती 70 साल की बुजुर्ग महिला को पहली बार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की बनाई कोरोना रोधी दवा दी गई है। 2-डीऑक्सी-डी ग्लूकोज (2-डीजी) नामक यह दवा अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है। बुजुर्ग को अभी दवा का एक सैशे ही दिया गया है। इसका असर दिखाई देने लगा है। महिला का न केवल ऑक्सीजन लेवल बढ़ा है, बल्कि उन्हें अब ऑक्सीजन की मात्रा भी कम लग रही है। उनका सेचुरेशन लेवल बढ़कर 94 तक पहुंच गया।
दवा देने के पहले मरीज काे 14 लीटर ऑक्सीजन दी जा रही थी। वहीं, ऑक्सीजन सेचुरेशन 92 था। एक घंटे बाद ही असर दिखने लगा। एक घंटे 10 मिनट बाद ऑक्सीजन सेचुरेशन बढ़कर 94 प्रतिशत आ गया। वहीं, ऑक्सीजन घटकर 10 लीटर प्रति मिनट पहुंच गई।