More

    बढ़ सकता है इंदौर और अन्य शहर की बसों का किराया। जानिए कितना होगा बसों का किराया?

    लॉकडाउन और उसके बाद जैसे धीरे धीरे बस सेवाएं शुरू हुई हैं अब उन बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, आर्थिक राजधानी इंदौर समेत प्रदेश में संचालित होने वाली प्राइवेट यात्री बसों के किराये में अब 25 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावनाएं हैं।

    इसका परिणाम ये होगा कि, पहले जो किराया था अब वह किराया और भी बढ़ जाएगा।बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग काे किराया बढ़ाने काे लेकर अपने तर्कों समेत मांग पत्र सौंपा है। इसमें 50 फीसदी तक किराया बढ़ाने की मांग है।

    अनलॉक किये जाने के बाद मौजूदा समय में प्रदेशभर की 730 यात्री बसों में से अब तक सिर्फ 170 बसों का ही संचालन शुरु किया गया है। उनमें भी यात्रियों की कमी चल रही है और बस ऑपरेटरों को भी घाटा हो रहा है।

    प्रदेश का बस ऑनर्स एसोसिएशन ने पहले 5 किमी समेत किराए में कुल 62 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी, और इसके चलते किराये में 25 % बढ़ोतरी हो सकती है। आज बस अस्सोकेशन की बैठक के बाद यह भी पता चल जायेगा की बस किराया कितना बढ़ने के आसार हैं।

    टीम IndoreHD आशा करता है की बस के किराये में ज्यादा बढ़ोतरी न आये जिससे न केवल यात्रियों को बल्कि बस एसोसिएशन दोनों को लाभ मिले।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img