कोरोना के सैंपल रखने के लिए उपयोग में आने वाले कंटेनर यानी सैंपल रिसेप्टकल्स या वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम) सहित कई अन्य जरूरी चिकित्सकीय उपकरण अब इंदौर में स्टरलाइज (जीवाणु रहित) किए जा सकेंगे। राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआर कैट) ये सुविधा उपलब्ध कराएगा।
ये देश का पहला केंद्र होगा जो इलेक्ट्रॉन बीम रेडिएशन के जरिए मेडिकल उपकरणों को स्टरलाइज करेगा। कैट कोई प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लेगा।
कोरोना से लड़ाई के लिए नील भस्मी जैसे उपकरण भी संस्थान ने बनाए हैं, जो इनक्यूबेशन सेंटर के जरिए लोगों को उपलब्ध भी कराए जा रहे हैं। इसके अलावा भी स्वास्थ्य क्षेत्र में काम आने वाली तकनीकों पर काम चल रहा है।