आखिरकार वैक्सीन को लेकर कयास का दौर खत्म हो गया। उम्मीदों के टीके की पहली खेप बुधवार को शहर में 4 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। इंडिगो की 6E5374 फ्लाइट मुंबई से 13 बॉक्स में 15 हजार 200 वायल वैक्सीन लेकर इंदौर पहुंचेगी। इसके पहले इंडिगो की ही फ्लाइट 8 बॉक्स् में वैक्सीन के 9400 वायल लेकर मुंबई से उड़कर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर भोपाल पहुंची।
जबलपुर में 13 बॉक्स में 15 हजार 100 वायल लेकर शाम 6 बजकर 10 मिनट में स्पेशल प्लाइट लैंड करेगी। वहीं, ग्वालियर में रेफ्रिजरेटर वैन के जरिए 10 बॉक्स में 10 हजार 950 वायल भेजे जा रहे हैं। इस प्रकार से प्रदेश में 44 बॉक्स में 50 हजार 650 वायल वैक्सीन पहली ही खेप में मिल रही है।
आठ केंद्रों को लॉन्चिंग सेंटर बनाया है। जिले के 26 हजार 400 स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जाना है।
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज।
- अरबिंदो मेडिकल कॉलेज।
- अपोलो राजश्री हॉस्पिटल।
- हुकमचंद पॉलीक्लिनिक।
- बॉम्बे हॉस्पिटल।
- यूनिक हॉस्पिटल।
- चोइथराम अस्पताल।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर।