More

    8 दिसंबर को पहली धार्मिक यात्रा ट्रेन इंदौर से हो रही है शुरू। जानिए क्या रहेगी समय सारणी ?

    कोराना व लॉकडाउन के कारण पिछले सात माह जो लोग देश के धार्मिक स्थलों की यात्राएं करना चाहते हैं, वह बंद है। आईआरसीटीसी द्वारा सात माह बाद फिर से बुजुर्ग व धार्मिक यात्रा के इच्छुक लोगों के लिए धार्मिक ट्रेन यात्रा शुरू की जा रही है। बनारस, गया, पुरी व गंगासागर की यात्रा के लिए आठ दिसंबर को पहली धार्मिक यात्रा ट्रेन इंदौर से रवाना होगी।

    आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक इस ट्रेन में सफर करने के इच्छुक यात्री ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर आईआरसीटीसी कार्यालय के काउंटर से भी टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह सफर नौ रात और 10 दिन का रहेगा।

    यात्रियों को बनारस, प्रयागराज, गया, जग्गनाथ पुरी, कोणार्क, गंगासागर, काली माता मंदिर कोलकाता के दर्शन करवाए जाएंगे। प्रति यात्री स्लीपर का किराया 9450 रुपये व थर्ड एसी का किराया 11550 रुपये होगा। यात्रियों के रुकने, खाने-पीने, घूमने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक कोच में एक इंचार्ज, सुरक्षाकर्मी और यात्रा समन्वयक रहेंगे।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img