देश में पहली बार सांवेर उपचुनाव में मतदान दल मतदाता के घर पहुंचा। डॉक्टर चुनाव अधिकारी की भूमिका में थे। सुरक्षाकर्मी के अलावा छह लोगों की टीम पीपीई किट में थी। कहीं फ्लैट में बॉक्स लगा बूथ बनाए तो कहीं आंगन में खाट के आसपास घेरा बना वोट डलवाया गया।
टीम ने वोटर कार्ड के सत्यापन के बाद उन्हें फेस शील्ड और ग्लव्ज दिए। सीढ़ियों पर कवर से मतदान केंद्र बनाया गया । चार अफसरों से डाक मतपत्र डलवाया गया । चुनाव अधिकारी डॉ. दिनेश संधवानी ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों का मतदान गुरुवार को हो गया हैै। सांवेर में 2128 मतदाता घर से वोट देंगे।
यहां पर 582 मतदाताओं ने पहले दिन घर से वोट डाले, जिसमें 637 दिव्यांग थे। 1483 बुजुर्ग भी घर से मतदान करेंगे 60 टीमें 28 अक्टूबर तक घर-घर जाकर मतदान कराएंगी।
टीम IndoreHD इस अनूठी पहल की सराहना करता है और आशा करता है जी जल्द ही देश इस महामारी से मुक्त हो जाए।