निजी उड़ान कंपनी इंडिगो अपनी शिर्डी और लखनऊ उड़ान को एक फरवरी से फिर शुरू करेगी। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है।
लॉकडाउन के पहले तक इन दोनों शहरों के लिए कंपनी की उड़ान चलती थी लेकिन लॉकडाउन के बाद कंपनी ने केवल लखनऊ के लिए संचालन शुरू किया था। बाद में यात्रियों की कमी के चलते इसे अचानक बंद कर दिया है। इसी तरह कंपनी एक छोटे 72 सीटर विमान का संचालन इंदौर से शिर्डी के बीच में करती थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद इसे चालू ही नहीं किया है।
अब इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी गई है कि वे एक फरवरी से इन दोनों शहरों के लिए फिर से उड़ान शुरू करना चाहती है। प्रबंधन ने इस संबध में अनुमति दे दी हैं । हालांकि कंपनी ने अभी बुकिंग शुरू नहीं की है। दोनों उड़ानों का संचालन सप्ताह में तीन से पांच दिन तक हो सकता है।