कोरोना के कारण यात्रियों के कम यात्रा करने से एयरलाइंस लगातार उड़ानें निरस्त कर रही है। मंगलवार से एयर इंडिया ने अपनी मुंबई और दिल्ली की उड़ान को निरस्त कर दिया है। जबकि निजी उडान कंपनी स्टार एयरलाइन ने अपनी किशनगढ़ और बेलागावी उड़ान को भी निरस्त कर दिया है। इस तरह आने जाने वाली मिला कर कुल 8 उड़ानें निरस्त हो गई हैं।
एयर इंडिया ने मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली जाने वाली उड़ान एआइ635 को निरस्त किया है। जबकि दिल्ली से आकर मुंबई जाने वाली एआइ636 को भी निरस्त कर दिया गया है। इस तरह से इंदौर से आने जाने वाली एयर इंडिया की चार उड़ानें निरस्त रहेंगी।
अब इंंदौर से केवल इंडिगो की अपनी उड़ानों का संचालन करने वाली एयरलाइंस बची है। जिसकी मुंबई,दिल्ली,बैंगलुरु व हैदराबाद के लिए उड़ानें हैं।