More

    इंदौर से शुरु होने जा रही है ‘ फ्लायबिग’ की नई फ्लाइट सेवाएं। जानिए कौन से शहरों के लिए होंगी फ्लाइट्स?

    देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अपना बेस बनाने जा रही निजी एयरलाइन कंपनी ‘फ्लायबिग’ का विमान 27 अक्टूबर को इंदौर आएगा। कंपनी इंदौर से पुणे, जबलपुर और भोपाल के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है। इंदौर को बेस बनाने वाली यह पहली एयरलाइंस है।

    एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में हमसे संपर्क करते हुए इंदौर से उड़ानें शुरू करने के साथ ही यहां अपना बेस बनाने का प्रस्ताव दिया था। कंपनी ने डीजीसीए से अनुमति ले ली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हो गई और समय पर सारी औपचारिकताएं भी नहीं हो पाई।

    अब अनलॉक के कारण कंपनी ने दोबारा काम शुरू कर दिया है। कंपनी के अधिकारियों ने हमें बताया है कि उनका 72 सीटर एटीआर विमान ऑस्ट्रेलिया से भारत आ चुका है और अभी हैदराबाद में है। हैदराबाद में ही विमान की जरूरी जांच और औपचारिकताएं पूरी होंगी, इसके बाद 26 या 27 अक्टूबर तक यह विमान इंदौर आ जाएगा। सान्याल के मुताबिक कंपनी इंदौर को ही अपना बेस बना रही है, इसके कारण कंपनी अपने विमानों को इंदौर में ही पार्क भी करेगी।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img