इंदौर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को बुधवार से एक नई सुविधा मिलने जा रही है। फ्लाय बिग अहमदाबाद के बाद रायपुर के लिए अपनी दूसरी उड़ान शुरू कर रहा है। प्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानी साेमवार, बुधवार, शुक्रवार काे इंदौर से रायपुर के लिए उड़ेगी।
बता दें कि इंदाैर से रायपुर के लिए अभी इंडिगो की प्लाइट संचालित हाे रही है। यह प्लाइट भी रायपुर से सुबह इंदाैर पहुंचती है और यहां से फिर गोवा के लिए रवाना होती है। यहां से लौटकर शाम को रायपुर के लिए उड़ान भरती है, 3200 रुपए किराया, सुबह 6 बजे भरेगी उड़ान।
मिली जानकारी अनुसार फ्लाइट बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और डेढ़ घंटे बाद साढ़े 7 बजे रायपुर पहुंचेगी। आधे घंटे बाद फ्लाइट 8 बजे रायपुर से उड़ान भरकर साढ़े 9 बजे इंदौर आएगी। बताया जा रहा है कि इसका शुरुआत किराया 3200 रुपए रखा गया है। ऐसी जानकारी भी है कि कुछ दिनों बाद फ्लाइट को नियमित कर दिया जाएगा।