देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दो जनवरी से अपने विमानों का संचालन शुरू करने जा रही निजी उड़ान कंपनी अगले साल तक पांच विमान ले आएंगी। कंपनी इन विमानों से टियर टू शहरों को जोड़ेगी। इससे इंदौर से हर दिन 10 से अधिक उड़ानों का संचालन बढ़ने की उम्मीद हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार कंपनी अभी एक विमान लेकर आई है। जिससे वह इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद और रायपुर के लिए सेवा शुरू कर देगी। इसके बाद कंपनी दो और विमान लेकर आएगी। जिससे जबलपुर, पुणे के लिए फ्लाइट शुरू करेगी, लेकिन अगले साल के अंत तक कंपनी दो और विमान लेकर आएगी।
जिससे उसके पास कुल पांच विमान हो जाएंगे। जिससे कंपनी ज्यादा शहरों के लिए संचालन कर सकेंगी। चूंकि कंपनी का बेस इंदौर ही है। इसलिए इंदौर से हर दिन 10 उड़ानों के बढ़ने की संभावना है।