परिवहन विभाग महिलाओं को एलएमवी (हलके मोटरवाहन चालन) की नि:शुल्क ट्रेनिंग नंदानगर स्थित आईटीआई में दिलवाएगा। पहली बैच 15 जनवरी से शुरू होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह ट्रेनिंग 30 दिन की रहेगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह ट्रेनिंग हो रही है। परिवहन विभाग प्रदेश में पहली बार इंदौर से ट्रेनिंग की शुरुआत कर रहा है। ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को कार का ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा।
इस ट्रेनिंग के लिए 40 से ज्यादा महिलाओं के आवेदन आए थे। हर महीने यह ट्रेनिंग होगी। एआरटीओ अर्चना मिश्रा के अनुसार इस ट्रेनिंग में महिलाओं को ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें ड्राइविंग सिखाई जाएगी। इस ट्रेनिंग के पीछे मकसद यह है कि जरूरतमंद युवती-महिलाएं यहां से नि:शुल्क ट्रेनिंग लें और खुद के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कर सकें।