कोरोना के संक्रमण के कारण आगामी गणेशोत्सव में सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दिए है, संक्रमण को मद्देनज़र रखते हुए आयोजोकों को निर्देश दिए गए है की इस साल गणेश उत्सव सावधानी पूर्वक मनाए।
1. आयोजकों के मुताबिक इस बार उन्होंने सभी आयोजन निरस्त कर दिए हैं।
2. आयोजकों ने ये फैसला लिया है की वे इस साल पंडाल नहीं लगाएंगे।
3. इस साल कलश स्थापना के साथ गणेश जी की छोटी मूर्ति लायी जाएगी।
4. आरती के समय सिर्फ दो से तीन लोग ही रहेंगे।
5. इस साल इंदौर के राजा का आयोजन भी निरस्त रहेगा।
टीम IndoreHD लोगों से अपील करती है की इस साल आप सभी लोग त्योहारों में सावधानी बरतें। और इंदौर शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।