एक हफ्ते में जारी हो सकती है कॉलेज और विश्वविद्यालय को शुरु करने की गाइडलाइन्स, जानिए यह अपडेट।

स्कूल के बाद अब विश्वविद्यालय व कॉलेज में कक्षाएं खोलने को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। प्रबंधन ने शासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अब जल्द गाइडलाइन जारी हो सकती है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले सात दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट होगी।

उम्मीद लगाई जा रही है कि नया साल शुरू होते ही विश्वविद्यालय व कॉलेज में दोबारा विद्यार्थियों की रौनक नजर आएगी। फिलहाल कोविड-19 के नियमों के मुताबिक शैक्षणिक संस्थानों ने परिसर में काफी बदलाव कर दिया है।

सोमवार से सीबीएसई स्कूल खुलने जा रहे हैं, मगर शासन ने अभी तक विश्वविद्यालय-कॉलेज में कक्षाएं लगाने के संबंध में गाइडलाइन जारी नहीं की है। जबकि यूजीसी ने नवंबर में ही संक्रमण के बीच कक्षाएं संचालित करने के दिशा-निर्देश दे दिए थे।

विश्वविद्यालय-कॉलेज के अलावा कोचिंग क्लासेस भी जल्द शुरू होगी। इनके लिए अलग से शासन दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। शहरभर में पांच हजार से ज्यादा कोचिंग संचालित होती है। यहां करीब 20-30 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। कोचिंग एसोसिएशन भी लंबे समय से कक्षाएं खुलने की मांग कर रहा है। पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार ने सभी संस्थानों को अनुमति दे दी है।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img