More

    आज से इंदौर में शुरू हो रही है किराना एवं सब्ज़ियों की दुकाने, जानिए क्या हैं निर्देश।

    हाईकोर्ट द्वारा फल-सब्जी, किराना पर लगी रोक पर पुनर्विचार करने के आदेश के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार रात को नए आदेश जारी कर दिए। बुधवार सुबह से ही फल-सब्जी के ठेले शुरू हो जाएंगे और रिटेल किराना दुकानों से होम डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

    नई व्यवस्था सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार के लिए ही रहेगी। शनिवार व रविवार केवल दूध सेवा ही जारी रहेगी। मंडियां बंद ही रहेंगी।

    • किराना दुकान- सभी किराना रिटेल (खेरची) दुकान सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक ग्राहकों को होम डिलीवरी कर सकेंगे। दुकानों पर ग्राहक नहीं आ सकेंगे। दुकानदार शटर गिराकर फोन पर ऑर्डर लेकर ग्राहकों के घर पर सामान की डिलीवरी करेंगे। सियागंज, मल्हारगंज, मालवा मिल, छावनी व अन्य स्थान की थोक दुकानें बंद ही रहेंगी।
    • फल-सब्जी- चलायमान ठेले से फल-सब्जी की बिक्री सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक होगी। स्थायी दुकान नहीं खुलेंगी।
    • दूध वितरण- रोज सुबह 6 से 9 व शाम 5 से 7 बजे तक।
    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img