More

    ऑफलाइन क्लास के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स।

    लंबे समय बाद 26 जुलाई से प्रदेश में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 11वीं-12वीं की पढ़ाई शुरू होगी। सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के टीचरों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जरूरी।स्कूलों के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी है, पैरेंट्स की सहमति के बाद ही बच्चों को प्रवेश दें। 26 जुलाई से 11वीं व 12वीं की क्लासेस हफ्ते में दो बार लगेंगी।

    12वीं के छात्रों के लिए सोमवार व गुरुवार और 11वीं के लिए मंगलवार व शुक्रवार को क्लासेस लगेंगी।

    5 अगस्त से 12वीं के लिए सोमवार व गुरुवार और 11वीं के लिए मंगलवार व शुक्रवार को क्लासेस लगेंगी। ऐसे ही 10वीं के लिए बुधवार व 9वीं के लिए शनिवार को क्लासेस लगेंगी।

    स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी। ऑनलाइन क्लासेस भी लगेंगी। स्कूल प्रबंधन को व्यवस्था करनी होगी कि कुल क्षमता 50 फीसदी से ज्यादा न हो।

    स्कूलों में प्रार्थना सभा सहित सामूहिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। बच्चे एक जगह एकत्र न हो, इसका ध्यान रखना होगा। स्कूल वाहन भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। इसमें 1 फीसदी सोडियम हाइपोक्लोराइड करना होगा।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img