More

    स्वतंत्रता दिवस मानाने के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किये गाइडलाइन्स। जानिए क्या दिए गए है निर्देश!

    हर साल भारत में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को देशभर में देश प्रेम की भावना और निष्ठा के साथ मनाया जाता है। लाल किले और अन्य जगाहों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाता है जो स्वराज एवं आज़ादी को दर्शाता है जिसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़ी लम्बी लड़ाई जीतकर हासिल किया है। परन्तु इस साल कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए आज गृह मंत्रालय ने आयोजनों के लिए नए निर्देश जारी किये हैं ,जो इस प्रकार हैं :-

    1. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता समारोह का आयोजन किया जायेगा। 

    2. राष्ट्रीय ध्वज को विभिन्न संस्थानों पर फ़राहया जायेगा।

    3. समाराहों पर कोविड-19 से जुड़े निर्देशों का पालन किया जायेगा, जैसे मास्क लगाना और सोशल डिस्टैन्सिंग रखना।  

    4. विभिन्न समारोह पर वहां पर काम कर रहे कोविड-19 योद्धा जैसे डॉक्टर ,एवं  सैनेटाइज़ेशन वर्करों को बुलाकर उनका सम्मान किया जायेगा। 

    5. समारोह वाली जगहों को समारोह से पूर्व सैनेटाइज़ (Sanitize) किया जायेगा। 

    6. जो भी अन्य आयोजन जैसे इंटर कॉलेज डिबेट (Inter-College Debate) और क्विज कॉम्पीटीशन (Quiz Competition) को डिजिटली ऑर्गनाइज़ किया जायेगा। 

    7. इस साल सभी आयोजन की थीम “आत्मनिर्भर भारत ” होगी और सभी समारोह पर इसका सन्देश दिया जायेगा। 

    टीम IndoreHD सभी लोगों से अपील करते है की वे कोविड-19 निर्देशों का पालन करें और देश अथवा शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img