इंदौर के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. आईआईएम (IIM) इंदौर को ग्लोबल एमबीए की श्रेणी में टॉप 100 में जगह मिली है. ये स्थान हासिल करने वाला वो देश का चौथा आईआईएम (IIM) बन गया है. संस्थान को एफटी रैंकिंग के शीर्ष 100 बिजनेस स्कूलों में शामिल किया गया है.
आईआईएम (IIM) इंदौर ने फुलटाइम ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम्स 2021 में अपने फ्लैगशिप वन ईयर फुल टाइम रेसिडेंशियल पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव्स यानि ईपीजीपी के लिए 94वीं रैंक हासिल की है।
IIM इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय ने कहा हमें प्रसन्नता है कि हम शीर्ष 100 एफटी रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले अब देश के चौथे आईआईएम बन चुके हैं.इसका श्रेय संस्था के पूरे स्टाफ और स्टूडेंट्स को जाता है.जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए एकजुट और समर्पित हो कर काम किया.
उन्होंने बताया कि ईपीजीपी एक साल का आवासीय कार्यक्रम है जो विशेष रूप से अनुभवी पेशेवरों और कामकाजियों के लिए तैयार किया गया है. ताकि वे मैनेजियरल स्किल्स बढ़े और उसे वो अपनी कंपनियों और संस्थानों के लिए इस्तेमाल कर सकें.डॉ हिमांशु ने कहा अब हमारा लक्ष्य शीर्ष 50 में आने का है।