आईआईटी इंदौर ने नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस (एनसीसीएस) के साथ काम कर कोविड-19 वायरस का वैक्सीन तैयार कर लिया है। आइआइटी इंदौर अब इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल पर भी आगे बढ़ चुका है।
संस्थान के बायोसाइंस व बायोमेडिकल साइंस के प्रोफेसर और शोधार्थी वैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण कर रहे हैं। संस्थान को उम्मीद है कि आगामी कुछ महीनों में वैक्सीन उत्पादन के अंतिम स्तर तक पहुंच जाएगा।
आईआईटी इंदौर के आठवें दीक्षा समारोह के मौके पर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक ने वैक्सीन के विकास की दिशा में मिली सफलता की भी घोषणा की। आईआईटी निदेशक के मुताबिक अगस्त अंत से क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है।
सफलता भी मिल रही है। उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में वैक्सीन उत्पादन की स्थिति में जाएगा। आईआईटी ने साफ किया है कि वैक्सीन के विकास के लिए शोध कार्य करना आईआईटी का काम था।
टीम IndoreHD यही आशा करता है की सभी ट्रायल सफल हों और तैयार वैक्सीन सभी को इस महामारी से इज़ाद मिले।