एशियन यूनिवर्सिटी रैकिंग में आईआईटी इंदौर को एशिया के उच्च शिक्षण संस्थानों में 188वीं रैंक मिली है। आईआईटी इंदौर को क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में यह स्थान दिया गया है। खास बात यह है कि इस अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में आईआईटी मुंबई और दिल्ली फिसले हैं लेकिन इंदौर अपने पुराने स्थान को बरकरार रखने में कामयाब रहा।
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत में पहले स्थान पर रहने वाले आईआईटी मुंबई को 37वीं रैंक मिली है। बीते वर्ष की रैंकिंग में आईआईटी मुंबई का स्थान 24वां था। यानी आईआईटी मुंबई इस वर्ष तीन स्थान नीचे खिसका है। आईआईटी दिल्ली भी चार स्थान फिसलकर इस बार रैंकिंग तालिका में 47वें नंबर पर है। बीते वर्ष दिल्ली की रैंकिंग 43 थी।
रैकिंग के लिए छह पैमानों पर शिक्षण संस्थानों को आंका जाता है। इसमें अकादमिक गुणवत्ता के साथ ही छात्र शिक्षक अनुपात, प्रति शिक्षक शोध-रिसर्च, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर यानी शोध और एक्सचेंज प्रोग्राम में भागीदारी के साथ कर्मचारी-शिक्षकों के लिए काम का महौल भी रैंकिंग के पैमानों में शामिल है।