More

    Income Tax Return में देना होगी बिजली बिल समेत तीन नई जानकारियां!

    कोरोना संकट के चलते हालांकि लोगों को छूट देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयकर रिटर्न Income Tax Return भरने की तारीख  आगे बढ़ा दी गई है लेकिन लोगों को आयकर तो भरना ही होगा। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान टैक्स बचत के लिए निवेश की अवधि को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था। वित्त वर्ष 2019-20 और मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के लिए Income Tax Return (ITR) भरने के नए फार्म जारी कर दिए गए हैं जिनमें अब लोगों को बिजली के बिल से जुड़ी अहम जानकारी भी देनी होगी। हालांकि, इस जानकारी को लेकर कुछ शर्तें हैं और इन शर्तों का पालन करना होगा।

    दरअसल, Income Tax Return के नए फार्म के अनुसार अगर पिछले वित्त वर्ष में Income Tax Return भरने वाले ने बिजली बिल  में एक लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान किया है तो उसे इसकी जानकारी ITR भरने के दौरान अनिवार्य रूप से देनी पड़ेगी। इसके साथ ही बीते वित्त वर्ष के दौरान खुद या किसी अन्य की विदेश यात्रा पर दो लाख रुपए से अधिक खर्च किए हैं तो इसकी जानकारी भी देनी होगी। इन जानिकारियों में बिजली के बिल और विदेश यात्रा के अलावा यह जानकारी भी जरूरी है कि अगर आपने पिछले वित्त वर्ष (2019-20) के दौरान अपने करंट अकाउंट में एक करोड़ रुपए से अधिक जमा किया है तो ITR में इसे विस्तृत रूप में बताना होगा।

    इसी के साथ साथ, जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, सालाना 50 लाख रुपए तक वेतन पाने वाले अगर एक मकान रखते हैं तो उन्हें रिटर्न दाखिल करने के लिए ITR-1 सहज फॉर्म भरना होगा जिसके रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख इस वर्ष के लिए 30 नवंबर होगी।

    इस बार ITR फॉर्म भरने के दौरान तीन नई जानकारी देनी होगी।  ITR-1 के साथ आइटीआर-2, 3, 4, 5, 6 व 7 को भी अधिसूचित किया गया है। इनकम टैक्स के ई-पोर्टल पर नया फॉर्म अपलोड करने के बाद ही रिटर्न भरने का काम शुरू होगा।

    ITR-2 आवासीय प्रॉपर्टी से आमदनी प्राप्त करने वाले भरते हैं। ITR-3 व 6 कारोबार व व्यापार से संबंधित है। ITR-4 सुगम 50 लाख तक वाले प्रोफेशनल्स, एचयूएफ व फर्म (एलएलपी को छोड़कर) के लिए है। ITR-5 एलएलपी कारोबार वालों के लिए होता है। ITR-7 वे भरते हैं जिन्हें चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी प्रॉपर्टी से आय होती है।

    इन नए नियमों और शर्तों के साथ आए आयकर रिटर्न फार्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। इससे पहले 26AS भी नए रूप में आया था जिसमें कुछ बदलाव किए गए थे। 

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img