More

    त्योहारों को देखकर भारतीय रेलवे शुरु कर रहा पूजा स्पेशल ट्रेनें। जानिए कौनसी होंगी स्पेशल ट्रेनें?

    रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इनका किराया 30% तक ज्यादा होगा। इन्हें पूजा स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है।

    कब-कौन सी स्पेशल ट्रेन चलने जा रहीं हैं :-

    • 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा-जबलपुर: 02134 जबलपुर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। जबकि 02133 बांद्रा-जबलपुर का संचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा।
    • 02720/02719 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद: 02720 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल का संचालन प्रति सोमवार व बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होगा। 02719 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल प्रति बुधवार व शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी।
    • 09321/09322 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर : 09321 इंदौर-राजेंद्र नगर साप्ताहिक स्पेशल 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। जबकि 09322 राजेंद्र नगर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
    • 09313/09314 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर: 09313 इंदौर-राजेंद्र नगर ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रति सोमवार व बुधवार को होगा।
    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img