भारतीय रेलवे ने त्योहारों को मददेनज़र रखते हुए 80 विशेष ट्रेनों को चलने का फ़ैसला लिया है। जिससे यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। जिसमें मध्यप्रदेश में भी कई ट्रेनें चलेंगी व कई स्टेशनों से होकर ये ट्रेनें गुजरेंगी।
![special trains list](https://indorehd.com/wp-content/uploads/2020/09/त्योहारों-को-देखते-हुए-रेलवे-ने-शुरू-की-80-और-विशेष-ट्रेनें-जानिए-कौनसी-हैं-वे-ट्रेनें-01.jpg)
जिसमें इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।इन स्पेशल ट्रेनों में रेज़र्वेशन 10 सितम्बर से शुरू हो जायेगा।
![](https://indorehd.com/wp-content/uploads/2020/09/त्योहारों-को-देखते-हुए-रेलवे-ने-शुरू-की-80-और-विशेष-ट्रेनें-जानिए-कौनसी-हैं-वे-ट्रेनें-02.jpg)
मध्यप्रदेश से चलेंगी ये ट्रेनें:-
02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस।
02282 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस।
01107 ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस।
01044 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस।
02415 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
![](https://indorehd.com/wp-content/uploads/2020/09/त्योहारों-को-देखते-हुए-रेलवे-ने-शुरू-की-80-और-विशेष-ट्रेनें-जानिए-कौनसी-हैं-वे-ट्रेनें-03.jpg)
टीम IndoreHD समस्त लोगों से अपील करता है की वे करोना सम्बन्धित सभी निर्देशों का पालन करें और देश एवं शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।