More

    त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने शुरू की 80 और विशेष ट्रेनें। जानिए कौनसी हैं वे ट्रेनें?

    भारतीय रेलवे ने त्योहारों को मददेनज़र रखते हुए 80 विशेष ट्रेनों को चलने का फ़ैसला लिया है। जिससे यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। जिसमें मध्यप्रदेश में भी कई ट्रेनें चलेंगी व कई स्टेशनों से होकर ये ट्रेनें गुजरेंगी।

    special trains list

    जिसमें इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्‍ली एक्सप्रेस शामिल हैं।इन स्पेशल ट्रेनों में रेज़र्वेशन 10 सितम्बर से शुरू हो जायेगा।

    मध्यप्रदेश से चलेंगी ये ट्रेनें:-


    02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस।
    02282 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस।
    01107 ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस।
    01044 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस।
    02415 इंदौर-नई दिल्‍ली एक्सप्रेस।

    टीम IndoreHD समस्त लोगों से अपील करता है की वे करोना सम्बन्धित सभी निर्देशों का पालन करें और देश एवं शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

    Featured Image

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img