More

    मांडू में देश का पहला डायनासोर फॉसिल पार्क आज से खुल रहा है। जानिए क्या होगा इस पार्क में ख़ास?

    मांडू में देश का पहला आधुनिक डायनासोर फॉसिल पार्क 13 फरवरी काे खाेल दिया जाएगा। यहां पर्यटकों को डायनासोर के 6.5 करोड़ साल के इतिहास की जानकारी लाइट एंड शो के माध्यम से प्राेजेक्टर पर दी जाएगी।

    डायनासोर के रहन-सहन, खान-पान और अन्य जानकारी के साथ ही पार्क में रखे डायनासोर के 24 अंडे और अन्य फॉसिल्स देखने को मिलेंगे। पार्क के मुख्य गेट पर पर्यटकों को डायनासोर की उड़ने वाली कलाकृति देखने को मिलेगी। पार्क में ऐसा हैंगिंग फ्लोर बनाया गया है जहां पर्यटकों को पहाड़ी किनारे खड़े होने पर भी पहाड़ी के बीच में खड़े होंने का एहसास होगा। पार्क में 10 एकड़ क्षेत्र में 5 लोटस पॉन्ड, 4 बगीचे व हट्स बनाए गए हैं। पार्क में शाम को प्रसिद्ध आदिवासी नर्तक दल के साथ भगोरिया नृत्य की धूम भी रहेगी।

    • इंदाैर से 90 और मांडू से 4 किमी दूर है फाॅसिल्स पार्क
    • कॉटेज में रुकेंगे
    • पर्यटक, मनोरंजन के लिए ओपन थिएटर
    • डायनासोर जीवाश्म पार्क का नवीनीकरण कार्य पूर्ण
    • बच्चों के लिए हॉट एयर बैलून, बंजी जंपिंग, टॉय ट्रेन, एटीवी बाइक
    • चांद तारे देखने के लिए पार्क में दूरबीन भी लगाई जाएंगी, पार्क में रखे है डायनासोर के 24 अंडे
    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img