मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से अब सीधे दक्षिण भारत के लिये सीधी उड़ान शुरु होने वाली है। इंडिगो की फ्लाइट अब इंदौर को दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य केरल से तक जाएगी जिससे व्यापार पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में सीधा लाभ मिल सकेगा। कम्पनी जल्द ही इंदौर से एक कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने जा रही है जो चेन्नई से होती हुई कोच्चि तक जाएगी।
अभी मध्य प्रदेश के केवल बेंगलुरू और चेन्न्ई के लिए सीधी फ्लाइट जाती है। दक्षिण भारत के अन्य शहरों के लिये सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने से लोगों को अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ता है। और जो यात्री केरल जाना चाहते हैं उनको पहले मुंबई, चेन्न्ई या बेंगलुरू जाना पड़ता है फिर वहां से दूसरी फ्लाइट लेनी पड़ती है।
अब दक्षिण भारत में इंदौर से सीधे संपर्क हो सके इसीलिए इंडिगो कंपनी नई फ्लाइट शुरू कर रही है। यह फ्लाइट अगले महीने शुरु हो जाएगी। नई फ्लाइट इंदौर से पहले चेेन्नई पहुंचेगी फिर कोच्चि के लिए रवाना होगी, और लौटते समय भी चैन्नई से ही वापसी आयेगी।