More

    कोरोना को लेकर प्रशासन ने जारी की ये नई गाइडलाइन्स।

    बीते चार दिनों से वार्डों में आ रहे कोविड मरीजों की संख्या के लिहाज से वार्डों को भी ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है। इसमें 20 मई के बाद से हर दिन आने वाले पॉजिटिव मरीजों की तुलना करते हुए प्रतिदिन के हिसाब से ही वार्ड को जोन में बांटा जा रहा है।

    जिन जोन में पहले दिन (21 मई) से 20 फीसदी पॉजिटिव मरीज अधिक आ रहे हैं, उन्हें रेड जोन में रखा है, जहां इससे कम बढ़ोतरी हुई, उन्हें ऑरेंज में और जहां पर 21 मई की तुलना में मरीज कम आ रहे हैं, उन्हें ग्रीन जोन में रखा है।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img