इंदौर प्रशासन ने शादी समारोह के जारी की नई गाइडलाइन।

इंदौर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत अब रेस्टोरेंट, बार और होटल रात 11 बजे तक खुल सकेंगे। इसी तरह शादियों में भी 50 लोगों को शामिल होने की छूट रहेगी। मैरिज गार्डन संचालकों को अपने यहां हुए समारोह की वीडियो करवाना होगी। इसकी रिकॉर्डिंग संबंधित थाने में जमा करनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सभी होटल और मैरिज गार्डन संचालक आयोजनों की वीडियोग्राफी करवाकर उसकी रिकाॅर्डिंग संबंधित थाने में हर दिन दें। इसी आधार पर पुलिस निगरानी करेगी। यदि कानून का उल्लंघन होता पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया, शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img