अब इंदौर एयरपोर्ट में भी शुरू हुई टच फ्री बोर्डिंग पास की व्यवस्था। जानिए यह खबर।

देश के बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी टच फ्री बोर्डिंग पास की व्यवस्था लागू हो गई है। बीते दो दिनों से इसका विमानतल पर सफलता पूर्व परीक्षण किया जा रहा था। अब इसे लागू कर दिया गया है।

प्रबंधन के अनुसार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों के लिए वेब चेकिंग अनिवार्य की है और बोर्डिंग पास खुद लेकर आने के लिए कहा है, लेकिन अभी भी यात्री बोर्डिंग पास लेकर नहीं लेकर आ रहे हैं। इसलिए देश के सभी बड़े विमानतल पर टच फ्री बोर्डिंग पास व्यवस्था लागू करने को कहा गया है।

कोरोना के कारण विमानतल पर विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। यहां फिजिकल डिस्टैन्सिंग का पालन करने के लिए एडवांस अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है। जब यात्री नियम का उल्लंघन करते हैं तो यह बजने लगता है।

ऐसेमिल सकता है टच फ्री बोर्डिंग पास:-

टच फ्री बोर्डिंग पास के लिए यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाकर कॉमन यूजर सिस्टम की स्क्रीन अपने मोबाइल से स्कैन करनी होगी। इसके बाद पास में लगी कियोस्क मशीन की विंडो मोबाइल में खुल जाएगी और कियोस्क मशीन को यात्री अपने मोबाइल में एक्सेस कर लेगा।

इसमें यात्री को अपना पीएनआर नंबर डालना होगा। इसके बाद सिस्टम से यात्री का बोर्डिंग पास निकलकर आ जाएगा। इसे लेकर यात्री सुरक्षा जांच के लिए पहली मंजिल पर चला जाएगा। जिन यात्री के पास मेन लगेज होगा, वे चेक इन काउंटर पर चले जाएंगे।

टीम indoreHD समस्त यात्रियों से अपील करता है की वे कोरोना सम्बंधित सभी निर्देशों का पालन करें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img