इंदौर एयरपोर्ट में शुरू होने जा रही है, प्रदेश की पहली मानवरहित पार्किंग। जानिए यह खबर ?

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आखिरकार आधुनिक पार्किंग व्यवस्था शुरू होने वाली है। इसकी खास बात यह रहेगी कि यह एक ऑटोमैटिक (स्वचालित) पार्किंग व्यवस्था है। अभी इसका ट्रॉयल हो रहा है। यात्रियों को इस माह के अंत से यह सुविधा मिलने लगेगी।

दिल्ली जैसे बड़े एयरपोर्ट पर पहले से ही यह व्यवस्था है। पार्किंग के प्रवेश द्वार पर एक एटीएम जैसी मशीन लगाई गई है।यहां पर आने के बाद वाहन चालक को एंट्री गेट पर एक रसीद मिलेगी। जिसके बाद बूम बैरियर खुल जाएगा और उसका वाहन अंदर प्रवेश कर जाएगा।

इसके बाद वापसी पर उन्हें यहां लगी दूसरी मशीन पर अपनी रसीद स्कैन करना होगी। सात मिनट तक पार्किंग के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा।

अगर इससे ज्यादा समय हुआ तो चालक को अतिरिक्त पैसे देने होंगे। यहां पर मशीन से ही नकद या डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। हालांकि पिक एंड ड्राप की सुविधा पहले की तरह रहेगी, लेकिन टर्मिनल के सामने ज्यादा देर वाहन खड़ा करने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img