More

    हादसों को टालने के लिए इंदौर एयरपोर्ट का होगा विस्तार। जानिए क्या होंगे बदलाव?

    कोझिकोड के हादसे के बाद इंदौर एयरपोर्ट में ऐसे हादसों को टाला जा सके उसके लिए निवारक उपाय किए जा रहें। उसी सन्दर्भ में इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 20.8 एकड़ जमीन के लिए एनओसी मिल गयी है जिसके बाद एयरपोर्ट का विस्तार कर दिया जायेगा। बिजासन जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जल्द. उज्जैन रोड को धार रोड से जोड़ा जाएगा।

    इंदौर एयरपोर्ट पर अब बिजासन से आगे धार रोड से इमरजेंसी गेट तक का करीब 4 किलोमीटर का रास्ता कीचड़ और बारिश में पूरा किया जाएगा। दरअसल, पिछले एक साल से एयरपोर्ट को ज़्यादा सुरक्षित, बेहतर और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का बनाया जाए इसके प्रयास उच्च स्तर पर चल रहे थे।

    आगे किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पुलिस के रनवे तक पहुंचने के लिए मेनरोड से व्यवस्था होनी चाहिए। इसीलिए अधिकारियों ने कीचड़ और बारिश की परवाह किए बिना पैदल चलकर एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक देखा है ।

    इमरजेंसी की स्थिति होने पर रनवे तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का विषय भी आ चुका है। कोझिकोड में हुए हादसे के बाद अब काम में तेज़ी लाई जा रहा हैं। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एनओसी देने की माॆग पुरी कर दी है । अब इंदौर एयरपोर्ट का तेज़ी से विस्तार किया जाएगा।

    indore airport runway
    Image Source

    एयरपोर्ट के विस्तार के लिए ज़मीन अधिग्रहित जाने वाली है जिसमें एयरपोर्ट से बिजासन तक जाने वाली सड़क भी इसमें आ रही है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का काम 90% पूरा हो चुका है और इसमें कुछ बाधाएं है,और जल्दी ही बचा काम पूरा कर लिया जाएगा। नई सड़क जल्द बनाई जाएगी और लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।

    टीम IndoreHD एयरपोर्ट अथॉरिटी की इस प्रयास की सराहना करता है। और आशा करता है इन निवारक उपायों से हादसों को टालने में भी मदद मिलेगी।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img