फैलते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए बाजार के खुले रहने के समय में कटौती कर दी गई है। शहर के प्रमुख बाजारों की ज्यादातर दुकानें अब शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी। प्रशासन ने तो ऐसा कोई आदेश नहीं दिया, लेकिन कारोबारियों ने खुद ही इसका फैसला ले लिया है। शुक्रवार को कई प्रमुख व्यापारी एसोसिएशन ने इसकी घोषणा कर दी।
तीन दिन पहले क्लॉथ मार्केट में स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू हुआ था। इसके बाद गुरुवार को सराफा बाजार, सीतलामाता बाजार के व्यापारी एसोसिएशनों ने शाम सात बजे तक दुकानें बंद करने की घोषणा की थी। अगले ही दिन शुक्रवार को शहर के अलग व्यापारी संगठनों की ओर से भी ऐसी ही घोषणा की गई।
एमटीएच क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन ने पहले स्वैच्छिक लॉकडाउन का एलान तो नहीं किया, लेकिन एसोसिएशन के मंत्री कैलाश मूंगड़ ने शुक्रवार को घोषणा कर दी कि बाजार अब सिर्फ छह घंटे खुला रहेगा। सभी व्यापारियों को शाम 6 बजे दुकान अनिवार्य रूप से बंद करनी होंगी।
इंदौर में बड़ा सराफा और छोटा सराफा बाजार की दुकानें शाम 7 बजे ही बंद की जा रहीं हैं। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कारोबारियों ने यह फैसला लिया है की वे दुकाने जल्द बंद कर देंगे।