आत्मनिर्भर भारत दो युवा आईटी इंजीनियर लोकांत जैन और सानिया जसवानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए एक हेल्थ स्क्रीनिंग डिवाइस बनाई है। उनका दावा है कि इससे ए-सिम्टोमैटिक मरीज की पहचान आसानी से हो सकेगी। यह एक तरह से बायोमैट्रिक मशीन की तरह होगी। सबसे पहले टेस्टिंग के लिए इसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को दिया जा रहा है।
इस डिवाइस को अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाले मल्टी पैरामीटर मॉनिटर की तरह बनाया गया है। इस पर मात्र 10 सेकंड तक अंगुली रखने पर वह कई तरह के स्वास्थ्य पैरामीटर जैसे ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, तापमान, ऑक्सीजन आदि के बारे में बता देगी। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च से इसे अभी मान्यता प्राप्त नहीं है लेकिन एफडीए से मान्यता प्राप्त है।
घर-घर जाकर भी इस डिवाइस के जरिए कोरोना के लक्षणों की पहचान की जा सकती है। इस डिवाइस की उपयोगिता काे परखने के लिए एडवाइजरी बोर्ड बनाया है जिसमें दस डॉक्टरों को शामिल किया गया है।
टीम IndoreHD इस उलब्धिके लिए बधाई देता है, और आशा करता है की ऐसे हे हुनर से हम देश को आत्मनिर्भर बनाये।