इंदौर शहर में विकास की गति ने रफ़्तार पकड़ी है और उसी कड़ी में इंदौर शहर को एक और नयी सौगात मिल गई है , जिसमे 11,427 करोड़ की 45 सड़कों के साथ लॉजस्टिक पार्क भी शामिल हैं।,
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को 11 हजार 427 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात मंगलवार को दी। इसमें से करीब 3500 करोड़ के प्रोजेक्ट इंदौर व आसपास के क्षेत्रों के लिए हैं। उसमें इंदौर-खलघाट को सिक्सलेन करना और लॉजिस्टिक पार्क शामिल है।
साथ ही उज्जैन से झालावाड़ तक की सड़क को फोरलेन करने की घोषणा से अब कोटा, उज्जैन, इंदौर, अकोला, एदलाबाद होते हुए ये सड़क हैदराबाद तक जाएगी।
विकास को बढ़ाने के लिए चार और प्रोजेक्ट्स :-
- इंदौर-खलघाट फोरलेन को सिक्सलेन बनाया जा रहा है। इसकी कुल लागत 900 करोड़ रु. होगी, कुल लंबाई 80 किमी।
- लॉजिस्टिक पार्क के लिए प्रदेश सरकार को इंदौर में जगह तलाशकर एमएसएमई मंत्रालय को बतानी है। उसके बाद मंत्रालय फंड अलॉट कर लॉजिस्टिक पार्क डेवलप करेगा। इससे इंदौर को लॉजिस्टिक हब बनने में मदद मिलेगी और आसपास की कंपनियों को फायदा मिलेगा।
- इंदौर-सनावद-बोरगांव लगभग 149 किमी सड़क मार्ग के 3000 करोड़ के काम की सैद्धांतिक मंजूरी, मार्च-2021 तक वर्क ऑर्डर अलॉट हो जाएगा।
- इंदौर -बैतूल फोरलेन एनएच-47 का शिलान्यास हो चुका है। 47, 30 और 40 किमी के तीनों हिस्सों में पहले काम शुरू होना है।
इन परियोजनओं से इंदौर में न केवल सुविधाएं मिलेंगी बल्कि विकास में भी बहुत मददगार रहेंगी। टीम IndoreHD उम्मीद करता है की शहर में ऐसे ही निरंतर विकास होता रहे।