More

    महू से कालाकुंड के लिए 5 अगस्त से शुरू हो रही है हैरिटेज ट्रेन।

    काेराेना काल में 16 माह से बंद हुई महू-पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन अब 5 अगस्त से फिर शुरू होगी। पिछले दिनों रतलाम मंडल द्वारा रेलवे बाेर्ड काे इस ट्रेन काे चलाने का शेड्यूल भेजा था जिसे मंगलवार को मंजूरी मिल गई है।

    अंग्रेजाें के जमाने में बने 145 साल से ज्यादा पुराने पातालपानी-कालाकुंड मीटर गेज ट्रेन काे रेलवे ने हेरिटेज रूट के रूप में संवारा है। लेकिन पिछले साल मार्च में काेराेनाकाल से ही इस ट्रेन का संचालन बंद हो गया था। रेलवे ने काेराेनाकाल में ट्रेन का संचालन बंद हाेने से व लाॅकडाउन के दाैरान इस ट्रेन के लिए नए पारदर्शी काेच तैयार किए हैं। इनमें दाे एएसी काेच तैयार किए गए हैं। एक नाॅन एसी चेअर कार काेच, एक जीएस व एक एसएलआर काेच मिलाकर कुल पांच काेचेस के साथ इस ट्रेन का संचालन हाेगा।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img