More

    इंदौर शहर नौ से ज्यादा प्रोजेक्ट के ज़रिए कार्बन क्रेडिट से कमा रहा है 69 लाख रूपए। जानिए कौनसे हैं वे प्रोजेक्ट?

    नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने सिर्फ तीन प्रोजेक्ट से 1.70 लाख टन कार्बन वातावरण में मिलने से रोककर 1.70 लाख कार्बन क्रेडिट दो साल में कमाए हैं। इसी को जर्मनी की कंपनी ने 69 लाख रुपए प्रति साल की दर से 30 साल के लिए खरीदा है।

    मतलब इंदौर को कम से कम इतनी आमदनी हर साल होती रहेगी। कार्बन क्रेडिट सिर्फ निगम ही नहीं, बल्कि कार्बन उत्सर्जन रोकने वाले किसी भी प्रोजेक्ट को मिल सकता है। निगम कचरा प्रबंधन की ही तरह कार्बन क्रेडिट की भी कंसल्टेंसी करने जा रहा है। इसके लिए यह न सिर्फ दूसरी स्मार्ट सिटी को कंसल्टेंसी देगा, बल्कि इंदौर के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को पैकेज बनाकर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बेचेगा।

    स्मार्ट सिटी ने प्राइवेट प्रॉपर्टी पर लगाए जा रहे एनर्जी सेविंग प्रोजेक्ट को भी कार्बन क्रेडिट से आमदनी दिलाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है। पहले चरण में पांच उद्योगों को चयन कर लिया है। इन फैक्टरियोंं ने बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स लगा रखे हैं। इससे हजारों टन कार्बन उत्सर्जन रोका जाता है। इस आधार पर प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बेचने के लिए कंसल्टेंसी दी जाएगी।

    इन प्रोजेक्ट से हो रहा है कार्बन क्रेडिट :-

    • बायोमिथेनाइजेशन 210 क्रेडिट (टन प्रतिदिन)
    • कंपोस्ट बनाना 215 क्रेडिट (टन प्रतिदिन)
    • मेट्रो ट्रांसपोर्ट रूट के मुताबिक
    • जंगल तैयार करना 30 क्रेडिट प्रति हेक्टेयर
    • इलेक्ट्रिक वाहन किमी के हिसाब से
    • एलईडी 9 वॉट पर 0.13 क्रेडिट
    • पावर प्रोजेक्ट 2051 क्रेडिट प्रति मेगावॉट
    • सोलर वाटर हीटर 0.4 मीटर प्रति वर्गमीटर
    • सोलर रूफ टॉप 1600 क्रेडिट
    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img