स्वच्छता सर्वेक्षेण में चौका लगाने के बाद स्वच्छता के लिए दिए जाने वाले पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड की दौड़ में इंदौर जिला देश के टॉप-4 जिलों में जगह बनाने में सफल रहा है। अवॉर्ड के लिए दो स्तर की प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को अवॉर्ड के लिए पेनल शहर में पांच जगह लोगों से बात कर सुविधाओं की जानकारी लेंगे। देश के 1000 से ज्यादा जिलों ने अवॉर्ड के लिए प्रविष्टियां दी थीं।
निगम ने वर्चुअली फील्ड वेरिफिकेशन और फीडबैक के लिए एक बस्ती, ट्रेंचिंग ग्राउंड, एक व्यावसायिक क्षेत्र समेत पांच जगह चुनी हैं, जहां से दिल्ली में बैठी टीम सुबह 11 बजे से लोगों से बात करेगी। इनमें ग्रेटर कैलाश रोड, ट्रेंचिंग ग्राउंड, बक्षीबाग, सिटी बस ऑफिस (एआइसीटीएसएल) परिसर और जोन-12 की राधामोहन का बगीचा बस्ती शामिल है।
पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड के तहत तीन स्तरीय प्रतियोगिता में। पहले दौर में प्रेजेंटेशन, दूसरे में सिटीजन फीडबैक और तीसरा प्रमाणीकरण होना है। शुरुआती तो प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। कोविड-19 के कारण प्रमाणीकरण के लिए टीम संबंधित जिलों में जाने के बजाय वर्चुअली लोगों से बात कर इंदौर में हुए कार्यों की जानकारी लेगी।
इस प्रतियोगिता में इंदौर के अलावा सूरत, सरगुजा और विशाखापट्टनम ने अंतिम चार जिलों में जगह बनाई है। शनिवार को पेनल शहर और जिले में अलग-अलग जगह लोगों से बात कर उनके अनुभव और उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में सवाल पूछेगी।
टीम IndoreHD नगर निगम तथा समस्त इंदौरवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता है ,और आशा करता है की इंदौर स्वच्छता में ऐसे ही नए आयाम हासिल करता रहे।